'हमें मराठी पसंद है, लेकिन हिंदी देश की मातृ भाषा है', भाषा विवाद पर Anup Jalota ने कहा ये

Wait 5 sec.

हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच में दिग्गज सिंगर अनूप जलोटा ने भी इस पर अपनी राय रखी है. अनूप ने कहा कि हर भाषा देश के लिए जरुरी है. साथ ही उन्होंने नई भाषा बोलने और सीखने को लेकर प्रोत्साहित किया है.मराठी-हिंदी भाषा को लेकर क्या बोले अनूप जलोटा?अनूप जलोटा ने कहा, 'हमारे देश के लिए हर भाषा बहुत जरुरी है. हमें मराठी बहुत पसंद है. मैं मराठी में भी गाना गाता हूं. हिंदी हमारे देश की मातृ भाषा है. इसीलिए हमें ये हर जगह बोलनी होती है. लेकिन अगर हम और भी भाषाएं जानते हैं तो ये हर किसी के लिए अच्छी बात है. दूसरी भाषाए सीखिए और बोलिए. और अपनी मातृभाषा हिंदी बोलिए.'अनूप जलोटा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में उदित नारायण ने हिंदी-मराठी भाषा को हो रहे विवाद पर बात की. उन्होंने लोकल भाषा और कल्चर का सम्मान करने के महत्व को स्वीकार किया. साथ ही, उन्होंने भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाओं को अहमियत पर जोर दिया.उन्होंने कहा था, 'हम महाराष्ट्र में रहते हैं. ये मेरी कर्म भूमि है. तो भाषा जरुरी है. देश की सभी भाषा जरुरी है.'बिग बॉस में दिखे थे अनूप जलोटाअनूप जलोटा की बात करें तो उन्हें भजन सम्राट कहा जाता है. अनूप जलोटा के भजन बहुत पसंद किए जाते हैं. अनूप जलोटा को बिग बॉस 12 में देखा गया था. इस शो से वो विवादों में घिर गए थे. दरअसल, शो में उन्होंने बेटी की उम्र की एक्ट्रेस जसलीन मथारू संग एंट्री ली थी. इस शो में उनका लव एंगल देखा गया था. हालांकि, बाद में अनूप ने इन खबरों से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जसलीन और उनके बीच में कुछ नहीं था. जसलीन को उन्होंने सिर्फ अपनी स्टूडेंट बताया था.ये भी पढ़ें- 'पार्लर जाओ फेशियल कराओ', जब लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, अब 'पंचायत' के 'बिनोद' का छलका दर्द