अगर आप नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सिक्योरिटी ऑफिसर, मैकेनिक और ड्राइवर सहित कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2025 तक BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.कौन कर सकता है आवेदन?BECIL की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. अगर आप असिस्टेंट इंजीनियर या असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.वहीं, ड्राइवर, मैकेनिक और डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट जैसे तकनीकी या सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है. खास तौर पर मैकेनिक पद के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए सामान्य स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.कितनी मिलेगी सैलरी?चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 रुपये से लेकर 56,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. सैलरी पद और योग्यता के आधार पर तय की जाएगी. यह सैलरी केंद्र सरकार के नियमानुसार निर्धारित है, जिसमें भविष्य में बढ़ोतरी की भी संभावना होती है.कितना लगेगा आवेदन शुल्क?उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 259 रुपये का शुल्क देना होगा. SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है, यानी उनके लिए आवेदन लगभग मुफ्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होशकैसे होगा चयन?BECIL उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर करेगा. योग्य उम्मीदवारों को ईमेल या फोन कॉल के माध्यम से इंटरव्यू की तारीख और स्थान की जानकारी दी जाएगी. अगर आपने आवेदन किया है और आपकी प्रोफाइल सही पाई जाती है, तो BECIL की ओर से सीधे इंटरव्यू या स्किल असेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी