अश्विन पाटीदार ने बताया कि उनका एक शिक्षक मित्र मोटर साइकिल से नियमित स्कूल आना-जाना करता था। एक दिन शाम को स्कूल से घर लौटते समय वह मोटर साइकिल से अचानक गिर पड़ा। सिर में चोट आई और यही मौत का कारण बन गई। यदि हेलमेट पहना होती तो उनका शिक्षक दोस्त बच सकता था। थोड़ी-सी गलती बहुत भारी पड़ गई।