IAS Transfer in MP: नगर निगम इंदौर के अपर आयुक्त अभिलाभ मिश्रा को नगर निगम उज्जैन का आयुक्त और मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्चना सोलंकी को उप सचिव कार्मिक पदस्थ किया है। सोलंकी को उप सचिव कार्मिक रहते ही आइएएस अवार्ड हुआ था। अब फिर उनको यही जिम्मेदारी दी गई है।