लड़कियों को लेकर घर वाले परेशान रहते हैं. हमेशा उनपर नजर रखते हैं कि वो कब, किससे और क्या बातें कर रही हैं. अगर घरवालों को यह पता चल जाए कि लड़की किसी अनजान लड़के से बात कर रही थी या फिर अपने बॉयफ्रेंड से रोजाना बात करती है, तो फिर उस पर कड़ी नजर रखी जाने लगती है. लेकिन कई बार लड़कियां भी कम होशियार नहीं होतीं. इस वीडियो में भी आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. ऐसा लगता है कि घर वालों से छुपते-छुपाते लड़की अपने लवर से न सिर्फ बात करती है, बल्कि वो मोबाइल को भी बालों में छुपा लेती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि जुगाड़ तो सुपरहिट है.