कर्नल साहेब ! आपके कंधों पर अशोक की लाट है, बसों का रंगबाज मत बनिए

Wait 5 sec.

आजाद भारत में सेना की वर्दी और अफसरों के कंधे पर चमकते सितारे लोगों की नजरों में इज्जत का भाव ला देता है. लेकिन जम्मू हवाई अड्डे पर लेफ्टिनेंट कर्नल लेबल के एक अफसर की हरकत बहुत ही अफसोसनाक है. सेना के अफसरों की ये जिम्मेदारी है कि अपनी इज्जत कायम रखें.