पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले तीन आतंकी- सुलेमान शाह, अबु हमजा और यासिर जिब्रान- को 28 जुलाई 2025 को भारतीय सेना ने मार गिराया. ये पाकिस्तानी थे और लश्कर से जुड़े थे. उनके पास से पाकिस्तानी दस्तावेज मिले, जो साबित करते हैं कि यह हमला वहां से प्लान हुआ.