इंग्लैंड-इंडिया के बल्लेबाजों ने 70 साल पुराना इतिहास किया बराबर

Wait 5 sec.

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में कुल 21 शतक लग चुके हैं. हैरी ब्रूक ने इस सीरीज की 20वी वीं सेंचुरी जड़ी वहीं जो रूट शतक नंबर 21 जड़ने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर करने में कामयाब रहे. इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से 12सेंचुरी बनी . वहीं इंग्लैंड की तरफ से सीरीज में 9 शतक लगे हैं. यानि इस सीरीज में कुल 21 शतक बने. इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में 21 शतक लगे थे. वहीं 2003-04 में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में 20 शतक लगे थे.