नॉर्थ पोल के ऊपर से हमला कर सकती है ये मिसाइल, रेंज में चीन-अमेरिका सब फेल

Wait 5 sec.

Russia RS-28 Sarmat Missile: ट्रंप ने रूस को धमकी देते हुए न्‍यूक्लियर सबमरीन तैनात की हैं. रूस की RS-28 Sarmat मिसाइल को नाटो ने SS-X-30 Satan 2 नाम दिया है. इसकी 18,000 किमी की रेंज है और यह 10-15 परमाणु वारहेड्स ले सकती है. यह नॉर्थ या साउथ पोल के ऊपर से लक्ष्‍य को भेद सकती है.