वृश्चिक राशि वाले आज कष्टों से घिरे रहेंगे, लेकिन मंगल करेगा बेड़ा पार

Wait 5 sec.

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 4 Aug: आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल लाभस्त होने के कारण अनेक प्रकार के दुख भी खत्म होते हैं और धन प्राप्ति कारक योग, शौख कारक योग भी बनता है. साथ ही चंद्रमा लगनस्त होने के कारण उस भाव के आधार पर अनेक प्रकार से सुख कारक योग भी बन रहा है .