रविवार को अचानक नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश के ठेले के सामने लगे शेड को हटाने की कार्रवाई की थी। मुकेश ने वापस दूसरा शेड डाल दिया तो कमलेश, उसका नाबालिग बेटा और उसके रिश्ते के भाई विनीत प्रजापति ने रात करीब आठ बजे दोबारा आपत्ति जताई। तभी मुकेश के बेटे यश की तीनों से कहासुनी हो गई। जो फिर मारपीट में बदल गई।