Satna News: सतना के राजेंद्र नगर गली नंबर 10 स्थित काव्या केक एंड डेकोरेशन के संचालक कुलदीप अग्रवाल ने लोकल 18 से कहा कि उन्होंने ऑनलाइन मार्केट की चुनौती के मद्देनजर पिछले सीजन से ही ग्राहकों को हाफ रेट में प्रोडक्ट्स देना शुरू किया है. उनकी दुकान पर सुंदर राखियां पांच रुपये से शुरू हैं, जिसे ग्राहक हाफ रेट यानी ढाई रुपये में खरीद सकते हैं.