तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले वोटर आई कार्ड से मतदान किया था, जो अब ड्राफ्ट रोल से गायब है. इसके बजाय चुनाव आयोग ने ECI लिस्ट में तेजस्वी का नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है. अब इसे लेकर ही तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके पास दो-दो वोटर आई कार्ड हैं.