सूडान के अर्धसैनिक बलों दक्षिण-मध्य सूडान के दक्षिण कोर्दोफान राज्य के कलोगी शहर में एक किंडरगार्टन पर ड्रोन हमला कर दिया है। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें 33 बच्चे शामिल हैं।