नैनीताल स्थित एरीज की 104 सेमी दूरबीन से एक और दुर्लभ दूसरे सौरमंडल के धूमकेतु का सफल निरीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह पिंड अत्यंत तेज गति से सौर मंडल को पार कर रहा है। इसके अवलोकन के लिए एरीज भारत और दूसरे देश के वैज्ञानिक एकत्रित हुए।