सड़क किनारे मिला नन्हा बेसहारा बौना बंदर, देखते ही कपल ने किया एडॉप्ट, फिर...

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर एक मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल को सड़क पर एक नवजात बौना बंदर (मार्मोसेट) का बच्चा मिला, जिसे संभवतः छोड़ दिया गया था. मार्मोसेट को दुनिया के सबसे छोटे बंदर की प्रजाति माना जाता है. सड़क पर पड़ा यह नन्हा बंदर बेहद कमजोर और अकेला दिखाई दे रहा था. कपल ने उसे वहीं मरने के लिए छोड़ने के बजाय तुरंत उसे बचाने का फैसला किया और उसे अपने घर ले आए. उन्होंने उस छोटे से जीव को अपने घर में पाल लिया. वीडियो दिखाता है कि कपल के इस नेक काम ने न केवल बौना बंदर की जान बचाई बल्कि उसे एक नई और खुशहाल जिंदगी भी दी.