सहरसा को जाम से मिलेगी मुक्ति! 12 एकड़ में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड

Wait 5 sec.

Saharsa New Bus Stand: सहरसा में डीएम दीपेश कुमार ने पटुवाहा के पास 12 एकड़ ज़मीन पर अत्याधुनिक नया बस स्टैंड बनाने के लिए चिन्हित किया है. यह पहल शहर की भीषण जाम की समस्या को कम करेगी और बाईपास के जरिए बस परिचालन सुगम होगा. नए स्टैंड में यात्रियों के लिए सभी बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं होंगी. हालांकि, आम लोगों में निर्माण की गुणवत्ता और रख-रखाव को लेकर चिंता बनी हुई है.