बिहार फाइनल वोटर लिस्‍ट: 69 लाख नाम कटे, तो लाखों की तादाद में नए जुड़े

Wait 5 sec.

Bihar Final Voter List: ECI ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इसमें 7.41 करोड़ वोटर्स पात्र हैं, 69 लाख नाम हटे, जब‍कि 21 लाख नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. 18-19 वर्ष के 14 लाख नए वोटर शामिल हुए हैं.