US में होगा शटडाउन, व्हाइट हाउस ने कर दिया ऐलान, नहीं पास हो सका फंडिंग बिल

Wait 5 sec.

अमेरिकी सीनेट में फंडिंग बिल पास न होने के कारण आधी रात से सरकार शटडाउन में चली जाएगी. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं. हजारों कर्मचारी बिना वेतन छुट्टी पर होंगे और कई सेवाएं प्रभावित होंगी. यह 1980 के बाद अमेरिका का 14वां शटडाउन है.