Power Cut in Bhopal: जाटखेड़ी सहित 20 इलाकों में आज बिजली कटौती, देखें इनके नाम

Wait 5 sec.

सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रापड़िया, बर्रई, कस्तूरी विहार, कस्तूरी होम्स, बागली, पाम विष्ठा कॉलोनी, अमलतास गोल्ड एस्टेट, मक्सी, मेकर रिगालिया, कॉलोनी, सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रेड स्क्वेयर, जाटखेड़ी, महेंद्रा ग्रीन वुड, दिव्य वाणी, पारस विला, स्ट्रेलिंग ग्लोबल ग्रांड, सागर पर्ल, मेट्रो आशियाना, इडन पार्क सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।