Agriculture News:उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक इस मौसम में कुछ खास किस्में किसानों के लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो सकती हैं.इनमें पूसा दीपाली, पूसा हिमानी, पूसा शरद, पूसा कार्तिक संकर, हिसार-1, स्नोबॉल-16 और जापानी किस्में प्रमुख हैं.