Indore: काले हिरण मांस के तस्करों की रिमांड खत्म, STSF ने जब्त की 50 लाख कीमत की स्वीडिश गन समेत दो बंदूक

Wait 5 sec.

Indore News: आरोपितों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और कान्हा नेशनल पार्क में शिकार करने की बात कबूल की है। 3 दिसंबर 2024 को 65 किलो काले हिरण का मांस ले जाते हुए तीन आरोपित पकड़ाए थे, जिसमें इम्तियाज, जौहर हुसैन और सलमान को गिरफ्तार किया गया था।