भीलवाड़ा में बंगाल की संस्कृति की झलक, दुर्गा पूजा में उमड़ा उत्साह

Wait 5 sec.

भीलवाड़ा की बहुरंगी संस्कृति में बंगाली परिवारों की दुर्गा पूजा ने चार चांद लगा दिए. करीब 400 परिवारों ने इस वर्ष भी नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक पूजा, भजन और आरती का आयोजन किया. महिलाओं ने पारंपरिक लाल-सफेद साड़ियों और आभूषणों से सजी-धजी मां की पूजा की और विजयदशमी पर पारंपरिक सिंदूर खेला की रस्म निभाई.