Farmers Suicide: मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में खेती किसानी से जुड़े 777 लोगों ने खुदकुशी की। इनमें 74 कृषक, 20 लीज पर जमीन लेकर खेती करने वाले और बाकी कृषि क्षेत्र से जुड़े काम करने व मजदूर थे। देशभर में बुजुर्गों के खिलाफ अपराध के 26,306 मामले दर्ज किए गए, जिसमें सर्वाधिक 5,738 मध्य प्रदेश के थे।