Written by:Deep Raj DeepakLast Updated:October 03, 2025, 08:51 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंतामिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, हिरोइन तृषा कृष्णन समेत कई लोगों को जान से मारने की धमकी.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के चेन्नई स्थित आवास, राज्य भाजपा मुख्यालय और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री त्रिशा के घर को बम की धमकियों का निशाना बनाया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चेन्नई के तेयनाम्पेट इलाके में त्रिशा के आवास पर बम की धमकी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ तलाशी ली. कई रिपोर्टों के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल के आवास पर भी इसी तरह की धमकियां दी गईं.यह घटना 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह से पहले स्टालिन को कथित तौर पर बम की धमकी मिलने के एक महीने से भी ज़्यादा समय बाद हुई. इस धमकी ने प्रशासन और पुलिस विभाग में भी खलबली मचा दी. गणेश नाम के कॉलर को हिरासत में ले लिया गया.जुलाई में, स्टालिन के चेन्नई स्थित आवास पर भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पुराने कमिश्नर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को एक बम की धमकी वाला कॉल आया था. कॉल करने वाले की पहचान विनोदकुमार के रूप में हुई थी, जिसने कहा था कि मुख्यमंत्री के घर में बम रखा गया है. यह एक अफवाह निकली.About the AuthorDeep Raj Deepakदीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ेंदीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationतमिलनाडु के CM स्टालिन और राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंपऔर पढ़ें