एक होटल चेन ने दुनिया का पहला ऐसा होटल अनुभव पेश किया है, जहां मेहमानों को बीप या बज़र की आवाज़ से नहीं बल्कि नाश्ते की सुगंध से जगाया जाएगा. इसे उन्होंने नाम दिया है- “ब्रेकफास्ट अलार्म क्लॉक”.