इटावा स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस के इंजन से जीआरपी ने एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है. वर्दी, आईडी और लाल-हरी झंडी के साथ इंजन में बैठा यह शख्स असली ड्राइवर जैसा लगता था. असली पायलट की सतर्कता से राज खुला तो सामने आया कि युवक किराया बचाने, रौब जमाने और नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का खेल खेल रहा था.