इंदौर-राघौगढ़ ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना में किसानों के विरोध के कारण काम रुका। एनएचएआई ने सड़क का अलाइनमेंट बदला, जिससे अतिरिक्त जमीन अधिग्रहित होने लगी। किसानों की सहमति के बाद काम फिर शुरू हुआ। 1011 करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क से इंदौर-नागपुर यात्रा सुगम होगी। सड़क जमीन से 8-10 फीट ऊंचाई पर बनेगी।