DUSU प्रेसिडेंट आर्यन RSS की ड्रेस में ट्रोल हुए:बहादुरगढ़ में यूजर्स ने लिखा-क्रांतिकारी लोग नकली जाट घोषित करेंगे; मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स के संकेत

Wait 5 sec.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) के प्रेसिडेंट बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पारंपरिक ड्रेस गणवेश में तस्वीर व पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आर्यन मान ने विजयादशमी यानी दशहरे के अवसर पर RSS के शताब्दी दिवस पर होने वाले पथ संचलन में भाग लेने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-हो गया है शंखनाद, शस्त्र हाथ में ले चला। फेसबुक यह पोस्ट आते ही तेजी से प्रतिक्रिया शुरू हुई। किसी ने आर्यन की ट्रोलिंग शुरू कर दी तो कोई समर्थन में उतर आया। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनू महादेव ने FB पर लिखा-आर्यन मान को इस ड्रेस में देखकर क्रांतिकारी लोग उन्हें “नकली जाट” घोषित कर सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाज सुधारक और भाईचारे की बातें करने वाले लोग दरअसल हारी हुई पार्टियों के चमचे हैं, जो खुद को भगवान बनाकर बैठे हैं। ऐसे लोग हमेशा अपने ही लोगों को गाली देने, टारगेट करने और गिराने का काम करते हैं। इनकी यही आदत हर बार असफल कर देती है।” इधर, आर्यन मान की पोस्ट और RSS ड्रेस वाली तस्वीर ने छात्र राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छेड़ दी है। समर्थक इसे “साहसिक कदम” बता रहे हैं तो विरोधी इसे “राजनीतिक महत्वाकांक्षा” से जोड़कर देख रहे हैं। अब सिलसिलेवार पढ़ें…आर्यन ने क्या पोस्ट की और उस पर कैसी प्रतिक्रियाएं आईं पोस्ट किया…हो गया है शंखनाद, शस्त्र हाथ में ले चला19 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रेसिडेंट चुने गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आर्यन मान ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया पोस्ट डाली। जिसमें लिखा-हो गया है शंखनाद, शस्त्र हाथ में ले चला। विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी दिवस पर होने जा रही, पथ संचलन की तैयारी। इस पोस्ट के साथ ही 4 फोटो भी शेयर की हैं। जिनमें आरएसएस की पारंपरिक खाकी पेंट में आरएसएस वर्करों के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में हाथ में दंड (लाठी) भी उठा रखी है। मनू महादेव ने लिखा-भगवान भली करे, बाकी खाकी निक्कर में किसी की नजर न लगेFB पर 48 हजार फॉलोअर्स वाली मनू महादेव अकसर सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा-आर्यन मान को इस ड्रैस में देखते ही क्रांतिकारी लोग कहीं गोली फांसी न खा लें। देखो बेटा अब आपको यूनिवर्सिटी पद के साथ-साथ आपका समाज भाईचार, आपको बहुत सी उपाधियों से नवाजेगा। आपको नकली जाट घोषित करके छोड़ेगा। वास्तव में ये लोग समाज सुधारक, भाईचारे, बिरादरी के नाम भी छिप कर बैठे हुए किसी हारी हुई पार्टी के चमचे हैं। इनकी ये दोगलापंथी, नकली पंथी, जहर पंथी…ही हर बार मौजूदा सरकार की राहें आसान कर देती है। भगवान भली करो, बाकी खाकी निक्कर में बेटे को किसी की नजर न लगे। मनु चौधरी ने लिखा-बस यहीं पर आकर जाट खत्म हो जाता हैआर्यन की पोस्ट पर मनु चौधरी ने लिखा-“बस यहीं पर आकर जाट खत्म हो जाता है, जब वो संघी हो जाता है”। मनु चौधरी राष्ट्रीय लोकदल की समर्थक हैं और करीब 9 हजार फॉलोअर्स हैं। वह मूलरूप से यूपी की बड़ौत की रहने वाली हैं। इस प्रतिक्रिया पर टिप्पणी देते हुए शिव बंसल लिखते हैं कि आपने कभी कैप्टन अभिमन्यु, धनखड़, बराला को कभी जाट नेता माना? क्या जो लोकदल में हैं, वहीं जाट नेता हैं? क्या हुड्‌डा ही जाट नेता हैं? उन्होंने आगे लिखा कि क्या आर्यन मान ABVP के समर्थन के बिना जीत जाता? 100 साल पूरे कर रहे आरएसएस का इस बार का पथ संचलन ऐतिहासिकविजयादशमी पर होने वाला यह पथ संचलन RSS के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि संघ अपने शताब्दी वर्ष की तैयारियों में जुटा हुआ है। डूसू प्रधान के इसमें शामिल होने से इस आयोजन को छात्र राजनीति के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है। अब जानिये…कौन हैं आर्यन मान, चर्चाओं में क्योंफिल्म स्टार प्रचार करने पहुंचे, बाद में खट्टर ने गले लगायाABVP ने डूसू के चुनाव में जाट वोटरों की संख्या देखते हुए जाट चेहरे आर्यन मान पर दांव लगाया। चुनाव प्रचार में रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियों और सेलिब्रिटी के इस्तेमाल की वजह से मान ने सुर्खियां बटोरी। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा उनके रोड शो में शामिल हुए। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रचार किया। संजय दत्त ने आर्यन को भतीजा बताते हुए वीडियो जारी की। सोनू सूद ने भी वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का भी इस्तेमाल हुआ। भाजपा के कई नेता भी प्रचार में पहुंचे। जीत के बाद हुई मुलाकात में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आर्यन को गले लगाया। NSUI कैंडिडेट जोशलिन चौधरी को 16 हजार वोट से हरायाआर्यन का मुकाबला कांग्रेस विचारधार वाले छात्र संगठन NSUI की जोशलिन नंदिता चौधरी से था। आर्यन ने 28841 वोट मिले और जोशलिन को 16,196 वोट के अंतर से हराया। ABVP के पैनल के चार में से 3 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। हालांकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर गुरुग्राम के गोविंद तंवर हार गए थे। जो सोहना विधायक तेजपाल तंवर के पोते लगते हैं। नतीजों के बाद से आर्यन सक्रिय, लगातार भाजपा नेताओं से मिल रहेडूसू के चुनाव आने के बाद से आर्यन मान लगातार सक्रिय हैं। वो भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मिले। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर से भी मुलाकात की। नतीजों के बाद मान परिवार ने कहा भी कि अब सक्रिय राजनीति में भी हाथ आजमाएंगे। आर्यन ने कहा कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से प्रेरणा लेते हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने कहा- मेरी जीत में भी उन्होंने काफी सक्रिय भूमिका निभाई। मैं अब समाज व स्टूडेंट के लिए काम करूंगा और फिर सक्रिय राजनीति में कोई पद हासिल करके आगे बढ़ूंगा। कभी हुड्डा का करीबी रहा परिवार, सियासी जमीन तलाश रहाआर्यन मान बिजनेस परिवार से आते हैं। उनके पिता, सिकंदर मान बहादुरगढ़ स्थित ADS ग्रुप (ADS स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। दो बार गांव के सरपंच भी रहे। ताया दलबीर मान कभी कांग्रेस के समर्थक थे। खासकर तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के करीबी गिने जाते थे। बाद में सत्ता बदली तो मान परिवार धीरे-धीरे भाजपा तरफ खिसक गया। अब आर्यन के माध्यम से परिवार सियासी जमीन तलाश रहा है। आर्यन कह चुके-मेन स्ट्रीम की राजनीति में आएंगेडूसू अध्यक्ष बनने के बाद आर्यन मान ने कहा कि वे मेन स्ट्रीम की राजनीति में आएंगे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की तरह वे जिक्र कर चुके हैं। बहादुरगढ़ के राजनीतिक गलियारों में दो तरह चर्चा हैं। एक तो ये कि मान परिवार की बहादुरगढ़ से MLA का चुनाव लड़ने की इच्छा है। दूसरी बात यह भी कही जा रही है कि रोहतक लोकसभा से MP का चुनाव लड़ने की योजना है। हालांकि अब तक मान परिवार ने इस पर कुछ सार्वजनिक नहीं किया है।