दिवाली पर कहां से शुरू करें घर की सफाई, पहले कमरा साफ करें या किचन? जानें

Wait 5 sec.

Tips and Tricks : दिवाली में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग अपने घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं, लेकिन पूरे घर को साफ करने में मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है. कई बार समझ में आता की सफाई शुरू कहां से की जाए. ऐसे में क्या करें, आइये जानते हैं.