Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 October 2025: आज दुर्गा विसर्जन, दशहरा, रावण दहन, शस्त्र पूजा और गुरुवार व्रत है. पंचांग अनुसार, आश्विन शुक्ल दशमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, तैतिल करण, सुकर्मा योग है. दोपहर में शस्त्र पूजा, दुर्गा विसर्जन और शाम को रावण दहन होगा. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.