जर्मनी में अचानक दिखे 17 ड्रोन, म्यूनिख एयरपोर्ट करना पड़ा बंद

Wait 5 sec.

Last Updated:October 03, 2025, 06:50 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंजर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह अचानक ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत पूरे एयरपोर्ट को बंद कर दिया. इस घटना के कारण 17 उड़ानें रद्द हो गईं और करीब 3,000 यात्री फंस गए. यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल के दिनों में यूरोप के कई नाटो देशों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले हफ्ते ही डेनमार्क और पोलैंड के हवाई क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन देखे गए थे, जिससे हवाई यातायात घंटों बाधित रहा.ड्रोन घटनाओं को लेकर यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं की बैठक डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुई. यहां सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कहा कि ये घटनाएं रूस की चुनौती का हिस्सा हो सकती हैं. हालांकि डेनमार्क ने सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने इशारों में रूस की ओर उंगली उठाई. उन्होंने कहा- ‘यूरोप को अब अपनी सुरक्षा खुद मजबूत करनी होगी. हमें न सिर्फ ड्रोन बनाने की क्षमता बढ़ानी है, बल्कि एंटी-ड्रोन सिस्टम भी तैयार करने होंगे.’यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…homeworldजर्मनी में अचानक दिखे 17 ड्रोन, म्यूनिख एयरपोर्ट करना पड़ा बंदऔर पढ़ें