अक्टूबर में लहसुन की इस 5 वैरायटी की कर लें खेती, घर बैठे होगी छप्परफाड़ कमाई

Wait 5 sec.

Agriculture News: अक्टूबर माह लहसुन की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. किसान लहसुन की 5 वैरायटी यमुना सफेद 2 (जी-50), टाइप 56-4, सोलन, जी 282 और एग्रीफाउंड सफेद (जी-41 जैसी किस्मों की खेती कर सकते हैं. इस खेती से किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि लहसुन की खेती 150-160 दिनों में तैयार हो जाती है.