Bihar Voter List 2025: बिहार की मतदाता सूची से 9 महीने में 38 लाख से ज़्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. यह कटौती महिलाओं (6.1% कमी) में पुरुषों (3.8% कमी) की तुलना में अधिक है. चुनाव आयोग ने इसका कारण सामाजिक कारकों और सीमा-पार विवाह के कारण दस्तावेज़ों की कमी को बताया है. जिससे सत्यापन के दौरान नाम हटाए गए.