The Power of Courage: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की हेमलता पठानिया दिव्यांग होने के बावजूद समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा बनी हैं. साल 2004 से उन्होंने "हिमालयन दिव्यांग कल्याण समिति" की अध्यक्षता संभाली और दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया. हेमलता भेदभाव के खिलाफ भी आवाज़ उठाती हैं और समाज से अपील करती हैं कि दिव्यांगों की मदद संवेदना और सम्मान के साथ की जाए.