क्रिकेट में कश्मीर घुसेड़ने की आदत! पूर्व PAK कप्तान सना मीर को PoK की खिलाड़ी पर कमेंट के बाद देनी पड़ी सफाई

Wait 5 sec.

क्रिकेट में कश्मीर घुसेड़ने की पाकिस्तानियों की आदत पुरानी है. पहले तो पुरुष पाकिस्तानी क्रिकेटर, कमेंटेटर ऐसा करते थे, अब महिला पाकिस्तानी कमेंटेटरों को यही बीमारी लग गई है. महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश में पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन सना मीर ने ऐसा ही किया.