7 अरब में सिर्फ 7 लोग, इस दुर्लभ बीमारी ने बदला पूरे परिवार का चेहरा

Wait 5 sec.

यूट्यूब व्लॉगर जो हत्ताब ने वीडियो शेयर कर इंडोनेशिया के एक ऐसे परिवार के बारे में बताया, जिनके चेहरे एक दुर्लभ सिंड्रोम (Syndrome) के कारण पूरी तरह बदल गए हैं. दुनिया के 7 अरब लोगों में से केवल 7 लोगों को यह सिंड्रोम है और इस परिवार के 5 सदस्यों में यह बीमारी है. वे अपनी स्थिति को ताकत बनाकर, सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रतिदिन 44 हजार रुपए तक कमा रहे हैं और खूब मशहूर हो रहे हैं. वीडियो में बताया गया है कि दुनिया की 7 अरब आबादी में से केवल 7 लोग इस सिंड्रोम से प्रभावित हैं और इनमें से 5 लोग इसी इंडोनेशियाई 'सूरिया' (Suria) परिवार के सदस्य हैं.