Dussehra 2025 Puja Muhurat: दशहरा 2025 में 2 अक्तूबर को मनाया जाएगा. इस दिन देवी अपराजिता की पूजा करने से जीवन में आने वाली हर रुकावट दूर होती है. शस्त्र पूजा का मुहूर्त दोपहर 2:09 से 2:56 तक है. सुकर्मा और रवि योग जैसे शुभ संयोग इस दिन को और खास बना देते हैं. देवी की कृपा और सही पूजा विधि से जीवन में सफलता, शांति और समृद्धि आती है.