UPPSC PCS 2025: सामने आया अपडेट, मंजिल हुई दूर... नोट कर लें ये प्वाइंट वरना हो सकती है परेशानी

Wait 5 sec.

UPPSC PCS-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। 6.26 लाख अभ्यर्थियों के लिए 75 जिलों में 1,435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुरुषों को गैर-मंडल और महिलाओं को गैर-जनपद केंद्र आवंटित किए गए हैं। परीक्षा सुरक्षा के लिए एआई सीसीटीवी, बायोमीट्रिक स्कैनिंग और डिजिटल डबल लॉक सिस्टम लागू होंगे।