Pandit Chhannulal Mishra song: पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपने संगीत से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया. अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में तो उन्होंने ऐसा गाना गाया कि वह गाना अमर हो गया था. अब भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज निधन हो गया. 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.