Explainer: बहराइच का भेड़िया, बेतिया में बाघ... इंसान को क्यों बना रहा निवाला?

Wait 5 sec.

Wolf and Tiger Attack: बहराइच में भेड़ियों के हमले से 6 लोगों की मौत और 19 घायल हुए हैं. वहीं, बेतिया में बाघ ने एक किसान को मार डाला. लेकिन सवाल यह है कि आखिर जंगली जानवर अब इंसानों को अपना निवाला क्यों बना रहे हैं? क्या है इसका कारण? चलिये विस्तार से समझते हैं...