बिहार चुनाव: पटना में आयोग की बैठक, पारदर्शिता और निगरानी पर ज़ोर

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पटना में निर्वाचन आयोग की बैठक हुई, जिसमें उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बिहार के सीईओ और एडीजी कुंदन कृष्णन भी शामिल थे। चर्चा में वीवीपीएटी की व्यवस्था, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। चुनाव में प्रलोभन रोकने और सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। बैंकरों के लेन-देन पर नजर रखने की बात भी कही गई।