Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing Live: बिहार महागठबंधन में RJD और कांग्रेस को नए सहयोगियों (VIP और JMM) तथा भाकपा माले की बढ़ी मांगों के कारण अधिक सीटें छोड़नी पड़ रही हैं. RJD 135 सीटों पर अड़ी है, जबकि कांग्रेस 50-60 पर सिमट सकती है. 6 अक्टूबर तक सीट-बंटवारे के औपचारिक ऐलान की उम्मीद है.