स्कूल प्रिंसिपल ने काटा चेक, अंग्रेजी में लिखी 7616 रुपये की ऐसी स्पेलिंग...

Wait 5 sec.

ट्विटर अकाउंट @I_love_himachal पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है जो एक बैंक चेक की है. चेक में धनराशि की अंग्रेजी स्पेलिंग इतनी गलत है कि लोग हैरान हो रहे हैं. मगर उससे भी ज्यादा हैरानी ये जानकर हो रही है कि इस चेक को एक स्कूल के प्रिंसिपल ने लिखा है. हालांकि, ये एक वायरल पोस्ट है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस पोस्ट के साथ किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता.