एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में 7 दिनों में आर्म स्लीव टैटू बनवाए, जिसमें उनके जुनून, आस्था और आत्मविश्वास की कहानी छिपी है. टैटू में भगवान शिव, भगवान गणेश, ‘ॐ नमः शिवाय’, गुड़हल के फूल, 'Unwavering Self Trust' और उनके पालतू कुत्ते Trigger की छवि शामिल है.