तेज प्रताप ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए यह बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें राम और लक्ष्मण की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। तेज प्रताप ने यह बयान तेजस्वी यादव के टिकट पर दिए गए बयान के संदर्भ में दिया है। उन्होंने तेजस्वी को अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी है और कहा है कि हो सकता है कुछ लोग तेजस्वी को भड़का रहे हों। कांग्रेस प्रवक्ता असित तिवारी ने इस मामले को पारिवारिक बताते हुए कहा कि यह दो भाइयों के बीच का मामला है और इसका गठबंधन पर असर नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बना ली है, इसलिए उन्हें राजद के टिकट बंटवारे की चिंता नहीं करनी चाहिए।