ओडिशा में होने वाली सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से पहले एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस पूरी साजिश में एजेंटों ने वादा किया था कि प्रश्नपत्र पहले ही लीक करा दिया जाएगा, जिससे उम्मीदवार बिना मेहनत के परीक्षा पास कर सकें। इसके बदले हर उम्मीदवार से 25 लाख रुपये लिए जा रहे थे।