पाकिस्तान दबे पांव इजरायल के लिए कर रहा काम? शहबाज-मुनीर की चाल दे रही इशारा

Wait 5 sec.

मुस्लिम दुनिया में यह सवाल गूंज रहा है कि क्या पाकिस्तान जल्द ही इजरायल से संबंध सामान्य करने की राह पर निकल पड़ेगा? आधिकारिक रूप से वह इसे नकारता है, लेकिन गाजा शांति योजना, सैनिक भेजने की तैयारी और अमेरिकी दबाव के आगे झुकाव यह संकेत दे रहे हैं कि पाकिस्तान इजरायल की ओर झुक रहा है.