राजा भैया का शस्त्र पूजन! दशहरे पर दिखी बेंती महल की दशकों पुरानी परंपरा

Wait 5 sec.

Raja Bhaiya performed weapon worship on Dussehra: बेंती महल में सजे हुए हथियारों की पंक्तियां बिछी थीं, जिन पर फूल और अक्षत चढ़ाकर विधिवत पूजा की गई. इस दौरान राजा भैया ने विदेशी और खतरनाक हथियारों के जखीरे के सामने शस्त्र पूजन किया. शस्त्र पूजन के बाद राजा भैया और उनके परिवार ने समाज की सुरक्षा और देश की अखंडता की कामना भी की.