बस्तर दहशरा में निभाई गई मावली परघाव रस्म, इसे देखने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Wait 5 sec.

Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्म मावली परघाव पूरी श्रद्धा से निभाई गई। दंतेश्वरी और मावली देवी के मिलन की इस रस्म में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दंतेवाड़ा से पहुंची माईजी की डोली और छत्र का भव्य स्वागत राजपरिवार सदस्य कमलचंद भंजदेव और समस्त बस्तरवासियों ने किया।